Amit Shah Bihar Visit: गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पटना एयरपोर्ट की बढ़ी सुरक्षा, CISF भी सतर्क
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज बिहार दौरा है. आज वो विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट आयेंगे. यहां से वो लखीसराय के लिए सेना के हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे. एयरपोर्ट पर इसको लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है स्टेट हैंगर से लेकर एयरपोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. सीआईएसएफ के जवान आने जाने वाले लोगों की गाड़ी से लेकर समान सभी को चेक कर रहे हैं. किसी तरह की अनहोनी नहीं हो इसे लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ एयरपोर्ट प्रशासन भी सतर्क है. एयरपोर्ट के बाहरी परिसर में डॉग स्क्वायड की टीम के साथ सीआईएसएफ के जवान लगातार निगरानी कर रहे हैं. लोगों के समान को बारीकी से चेक किया जा रहा है. अमित शाह का यह एक दिवशीय दौरा है. कुल मिलाकर अमित शाह बिहार में 4घंटे रुकेंगे .पटना एयरपोर्ट से बाहर भी उन्हे नहीं निकलना है. वाबजूद इसके एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखे जा रहे है.