Patna News: मसौढ़ी के दुर्गा पूजा पंडाल में दिखेगी कोलकाता के मां यशोदा देवी मंदिर की झलक, बुलाए गए बंगाल से कारीगर
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में इस बार दुर्गापूजा में कोलकाता के मां यशोदा मंदिर का नजारा देखने को मिलेगा. जहां बंगाल से आए कारिगरों द्वारा मंदिर के स्वरूप का पंडाल निर्माण किया जा रहा है. मसौढ़ी अनुमंडल मुख्यालय स्थित सतीस्थान जीरो माइल के पास ये पंडाल का निर्माण हो रहा है. पांडाल की ऊंचाई करीब 45 फीट और 40 फीट चौड़ा होगी. दरअसल पिछले वर्ष 70 फीट का पंडाल बनाया गया था लेकिन जिला प्रशासन के आदेश पर इस बार उचाई कम कर दी गई है. इस पंडाल को बंगाल के कारीगर द्वारा बनाया जा रहा है. फिलहाल पंडाल का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. नवरात्र अनुष्ठान शुरू होने में महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में राजधानी पटना समेत सभी ग्रामीण इलाकों में भव्य पूजा पंडाल बनाने की प्रक्रिया जोर-जोर से हो रही है. मसौढ़ी अनुमंडल मुख्यालय जीरो माइल के पास श्री श्री भारत माता पूजा समिति की ओर से इस बार कोलकाता का भाव मां यशोदा मंदिर के तर्ज पर आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. यह श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. श्री राम जानकी ठाकुरवाडी मंदिर के मुख्य पुजारी गोपाल पांडे ने बताया कि इस बार मां का आगमन हाथी पर हो रहा है, जो श्रद्धालुओं के शुभ और फलदायक होगा. देखें वीडियो..