Vaishali News: गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल, हिंदू-मुसलमान ने रातों रात मिलकर बनाई कब्रिस्तान की टूटी हुई बाउंड्री - वैशाली में गंगा जमुनी तहजीब
🎬 Watch Now: Feature Video
वैशाली: बिहार के वैशाली में गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल देखने को मिली है. हसनपुर ओस्ती गांव में कुछ लोगों ने कब्रिस्तान के बाउंड्री को तोड़कर उसे जेसीबी और ट्रैक्टर से समतल कर दिया था. सूचना मिलने पर वहां स्थानीय मुस्लिमों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय हिंदूओं ने भी इसका विरोध किया और रातों रात सभी लोगों ने मिलजुलकर फिर से उस कब्रिस्तान के बाउंड्री वाल को बनवाया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाउंड्री तोड़ने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पंचायत समिति ने पंचायत में बचे हुए मनरेगा के पैसे को बंटरबांट करने के लिए इस तरह का कारनामा किया था. जबकि वहां पर जानकारी मिलने के बाद कई मुस्लिम और हिंदूओं ने एकसाथ मिलकर रात भर में ही फिर से बाउंड्री वॉल को बनवा दिया है. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे थे. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.