Purnea News: पूर्णिया की पेंटिंग दुबई में मचाएगी धमाल, 'वर्ल्ड ऑफ दुबई आर्ट फेयर' में प्रदर्शनी - दुबई ट्रेड फेयर में पूर्णिया के राजीव की पेंटिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्णिया: बिहारी चित्रकार राजीव राज (Rajeev Raj Paint In Dubai) के पेंटिंग को वर्ल्ड आर्ट दुबई में शिरकत करने का मौका मिला है. यह पेंटिंग प्रदर्शनी वहां 9 मार्च से 12 मार्च तक ट्रेड फेयर के अंतर्गत वर्ल्ड लगाई गई है. प्रदर्शनी के प्रायोजक एवम सेल्स रिप्रेजेंटेटिव अंजली भगत ने बताया कि राजीव राज की पेंटिंग प्रकृति एवम सौंदर्य विषय पर आधारित पेंटिंग है और सबों से हट कर दिखती है. यहां के लोगों को इनकी पेंटिंग काफी आकर्षित कर रही है. इस पेंटिंग में प्राकृतिक सौंदर्य विषय पर कोसी नदी की सौंदर्य एवं संस्कृति की झलक दिखती है. राजीव को लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ ही कई अवार्ड से नवाजा गया. वहीं 2020 में बिहार का सर्वश्रेष्ठ कला पुरस्कार "राधा मोहन पुरस्कार " से राजीव राज को सम्मानित किया जा चुका है.