मोतिहारी के मोतीझील में दीपावली के अवसर पर BHP की ओर से गंगा आरती का आयोजन - Deepawali at Motijheel In Motihari
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16736766-thumbnail-3x2-motihari.jpg)
मोतिहारी शहर के ऐतिहासिकता से जुड़े मोतीझील के किनारे दीपावली (Deepawali at Motijheel In Motihari) के मौके पर विश्व हिंदू परिषद् और बजरंग दल की ओर से गंगा आरती का आयोजन (Ganga Aarti organized at Motijheel) किया गया. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गायत्री मंदिर घाट पर आयोजित गंगा आरती में स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. धीरे-धीरे सिकुड़ते जा रहे मोतीझील के किनारे दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया और मोतीझील को बचाने का संकल्प लिया. विश्व हिंदू परिषद् के बिहार झांखंड क्षेत्र संपर्क प्रमुख अशोक कुमार के नेतृत्व में मोतीझील किनारे गंगा आरती के साथ दीपोत्सव कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. मोतिहारी शहर को दो भागों में बांटने वाली मोतीझील को प्रदुषण और अतिक्रमण से बचाने का संकल्प लेने के लिए गंगा आरती एवं दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ. देखें वीडियो.