Crime News: लखीसराय और बांका जिले का कुख्यात अपराधी रवि पासवान गिरफ्तार, 2017 से पुलिस कर रही थी तलाश

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

बिहार के लखीसराय जिले के किउल में हुए विकास कुमार नामक युवक की हत्या मामले में पुलिस को नया सुराग मिला है. इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में जिले का कुख्यात अपराधी रवि पासवान को गिरफ्तार किया (Criminal Ravi Paswan Arrested ) है. रवि की गिरफ्तारी के बाद किउल में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है. रवि पर मुंगेर, किउल, मेदनी चैकी और लखीसराय में कुल 15 आर्म्स एक्ट के अलावे अन्य अपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसे पुलिस विगत 2017 से ही तलाश कर रही थी. इसकी गिरफ्तारी के बाद कई कांड में पुलिस को राहत मिली है. जबकि हाल में खगौर किउल निवासी चर्चित हत्या कांड विकास कुमार, चर्चित रामांकात यादव और हिमांशु कुमार अपहरण को लेकर और दो समुदाय के बीच काफी हिंसक झड़प मामले में उक्त अपराधी शामिल था. इसकी गिरफ्तारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके ससुराल बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के ग्राम खरहट से की गई. लखीसराय एसपी पंकज कुमार ने बताया कि रवि पासवान कि गिरफ्तारी के बाद मुंगेर और लखीसराय की पुलिस को बड़ी राहत मिली है. उन्होंने बताया कि किउल निवासी चर्चित रामाकांत यादव, विकास कुमार और अपहरण कर हिमांशु कुमार की हत्या और इसी हत्या में गवाह बने विकास कुमार की हत्या किया था. उसके बाद ही यह फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई थी. जिसमें बड़हिया थाना अध्यक्ष चंदन कुमार, किउल थाना धीरेन्द्र कुमार पाठक, सूर्यगढ़ा राजीव कुमार, चानन रूबीकांत कश्यप, पिपरिया अरविन्द कुमार, किउल एसआई आयुष कुमार, डीआईयू शशि भुषण, सिपाही विभुति और ब्रजा दल प्रभारी संजय कुमार और सशस्त्र बल तीन दिनों तक काफी प्रयास के बाद बेगूसराय से रवि को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल रवि पासवान के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.