Mission 2024 : राहुल गांधी और केजरीवाल से मिले नीतीश-तेजस्वी, सवाल- PM मोदी के लिए कितनी बड़ी चुनौती - Arvind Kejriwal meeting
🎬 Watch Now: Feature Video
नई दिल्ली/ पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठक की. बैठक में तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. विपक्षी एकता पर काफी देर तक मंथन किया गया. बाहर जब निकले तो संवाददाताओं से बोले कि यह ऐतिहासिक बैठक थी. हालांकि जब मुद्दा प्रधानमंत्री का उठा तो सभी ने चुप्पी साध ली. ऐसे में सवाल उठता है कि आगे क्या होगा. क्या नीतीश कुमार जिस सोच से आगे बढ़ रहे हैं उसमें सफलता हाथ लगेगी. देश की अन्य विपक्षी पार्टियां भी उनके साथ आएंगी. वैसे नीतीश तो यही मानते हैं कि काफी कुछ अच्छा होने वाला है. पर यह सब भविष्य की गोद में छिपा है कि आगे क्या होगा. साथ ही ये विपक्षी एकता 2024 में पीएम मोदी के सामने कितनी बड़ी चुनौती बनते हैं. वैसे शाम ढलते-ढलते नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की. इस दौरान भी उनके साथ तेजस्वी यादव मौजूद थे.