सनातन संस्कृति समागम में शामिल हुए नितिन गडकरी, कहा- भारत संस्कार अधिष्ठित देश - बक्सर में सनातन संस्कृति समागम
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16931138-318-16931138-1668483040153.jpg)
बक्सर में आयोजित सनातन संस्कृति समागम में सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) भी शामिल हुए. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत को मर्यादापुरुषोत्तम राम के रुप में एक जीवन दर्शन मिला, जिनसे हमें विचार मिला कि आदर्श पुरुष कैसा होना चाहिए. आदर्श पुत्र कैसा होना चाहिए, आदर्श राजा कैसा होना चाहिए. हमारे पूरे जीवन को रामायण ने मार्गदर्शन दिया है. रामायण से हमें शिक्षा मिलती है कि आदर्शमय जीवन कैसे जीना चाहिए. पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति का बड़ा सम्मान है. राम, कृष्ण, बुद्ध, रामायण और भागवतगीता से विश्व में चेतना जगी है.