Rohtas News: दो पटरियों के बीच फंसी जिंदगी, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा.. जानें पूरा मामला
🎬 Watch Now: Feature Video
रोहतास: बिहार के रोहतास में एक मकान दो पटरियों के बीच फंसा है. घर के लोगों का कहना है कि कभी भी कोई हादसा हो सकता है. ना तो भूमि का अधिग्रहण हुआ और ना ही आने जाने के लिए रास्ता दिया गया है. ऊपर से अधिकारी कहते हैं कि पटरी से ही जाओ. परिवार वाले अब सवाल कर रहे हैं कि अगर कभी कुछ हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. गृहस्वामी का कहना है कि कई बार अधिकारी यहां आए लेकिन सिर्फ पटरी के काम को देखने के लिए, उनको हमारी कोई चिंता नहीं है. अब हमने यहां काम रोकवा दिया है ताकि कोई समाधान निकल सके. दरअसल मुगलसराय-गया रेल खंड के बगल से सासाराम-आरा रेल खंड को जोड़ने के लिए अलग से रेलवें ने ट्रैक बिछाने का काम शुरू किया है. इसके लिए भूमि अधिग्रहण तो किया गया लेकिन कई घरों को यूं ही छोड़ दिया गया है. हालांकि रेलवे ने लोगों के लिए अंडरपास रास्ता दिए जाने की बात कही है. लेकिन सवाल उठता है कि दो पटरी के बीच आखिर कुछ घरों का अधिग्रहण क्यों नहीं किया गया?