Patna News: मसौढ़ी सिविल कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, सैकड़ों मामलों का निपटारा - व्यवहार न्यायालय मसौढ़ी
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: व्यवहार न्यायालय मसौढ़ी में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस मौके पर एसडीजेएम सपना रानी और ललन कुमार रजक के बेंच पर सभी वाद-विवाद का मामलों का निपटारा किया गया. बताया जाता है कि लोक अदालत का निर्णय अंतिम निर्णय होता है. सपना रानी ने कहा कि लोक अदालत शीघ्र सस्ता और सुलभ न्याय प्रदान करने का सशक्त माध्यम है. लोक अदालत में बढ़ रहे मामले इस बात का परिचायक है कि लोक अदालत आम लोगों के बीच कितना लोकप्रिय हो रहा है. लोक अदालत में जहां एक ओर लोगों के समय और पैसों की बचत होती है, वहीं दूसरी और न्यायालय से मुकदमों का बोझ कम होता है. मौके पर कई बैंक के पदाधिकारी, कर्मचारी, बीएसएनएल, माप तौल समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी शामिल रहे. लोक अदालत में कुल 2 बेंच का गठन किया गया था. पहले बेंच में एसडीएम सपना रानी दूसरे बेंच पर ललन कुमार आजाद मामलों की सुनवाई की. राष्ट्रीय लोक अदालत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वधान में सभी सिविल कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. बैंकों के ऋण संबंधित सेटलमेंट, लोन सेटेलमेंट बकाया बिजली बिल, माप तौल समेत विभिन्न विभागों के मामलों का निपटारा किया गया.