Bagaha News: MLA ने किया कटावरोधी कार्यों का निरीक्षण, अनियमितता देख अभियंता की लगाई क्लास
🎬 Watch Now: Feature Video
बगहा: बिहार के बगहा में गंडक नदी के जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में गंडक नदी और भी खतरनाक हो गई है. नेपाल और यूपी सीमा पर स्थित बगहा के शास्त्रीनगर में गंडक का दबाव बढ़ गया है. बरसात पूर्व विभाग की ओर से लाखों की लागत में कराया गया एंटीरोजन कार्य का लगभग 200 मीटर हिस्सा गंडक की धारा में बह गया है. लोगों को अंदर से कटाव का भय सता रहा है. हालांकि विभाग के द्वारा हाथी पाव और बोरी भरकर शहर को बचाने का प्रयास युद्धस्तर पर किया जा रहा है. इधर सदर विधायक राम सिंह कटाव की सूचना पर निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए. जहां जल संसाधन विभाग द्वारा काम कराया जा रहा था. विधायक ने काम की गुणवत्ता से असंतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों से इसकी जानकारी ली. जिस पर अधिकारी आनाकानी करने लगे फिर क्या था विधायक भड़क गए और अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाने लगे. विधायक राम सिंह ने कराए जा रहे एंटी इरोजन काम के गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जांच पड़ताल शुरू की. बोरी में 40 किलो के जगह पर 21 किलो से लेकर 28 किलो तक मटेरियल मिला. यही नहीं बालू की जगह सिल्ट और सिल्ट की जगह पर मिट्टी भरा हुआ मिला.