Bihar Budget Session: 'विधानसभा अध्यक्ष ने जो किया है.. वो सही है', BJP विधायक के निष्कासन पर बोले श्रवण कुमार - BJP विधायक लखेंद्र पासवान ने तोड़ा माइक
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: विधानसभा में बजट सत्र के दौरान BJP विधायक लखेंद्र पासवान के माइक तोड़ने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने उन पर कार्रवाई की है. इसे लेकर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि जो सदस्य सदन की गरिमा नहीं रखते हैं टेबल को पटकते हैं, गाली-गलौज करते हैं या अन्य सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं उन पर विधानसभा अध्यक्ष कार्रवाई करते हैं. जिस तरह से कल भाजपा के सदस्य ने माइक तोड़ने का काम किया कहीं न कहीं उसी को लेकर उन पर कार्रवाई हुई है और यह कार्रवाई पूरी तरह से सही है. भाजपा के सदस्य कुछ भी कहे लेकिन सच्चाई यही है कि सदन के अंदर जो गरिमा होनी चाहिए उसको भंग करने का काम भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने किया है. उन्होंने कहा कि जब उनके पार्टी के लोग विधानसभा अध्यक्ष थे और उस समय में जिस तरह की कार्रवाई की गई थी उसको भी उन्हें याद करना चाहिए. आज वह विपक्ष में है तो अपने दल के विधायक को ठीक ढंग से हैंडल नहीं कर पाते हैं और उसी का परिणाम है कि भाजपा के विधायक ने कल जो कुछ किया वह कहीं से भी ठीक नहीं है.