पटना: बिहार में भ्रष्टाचार और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में एक बार फिर निगरानी विभाग ने भ्रष्टाचार में शामिल एक दारोगा रौशन कुमार को 75000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह 2019 बैच के सब इंस्पेक्टर हैं.
मुजफ्फरपुर में घूसखोर दारोगा गिरफ्तार: गिरफ्तार दारोगा मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत सरिया थाना में पदस्थापित था, जिसे निगरानी विभाग पटना टीम के द्वारा रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दारोगा से निगरानी विभाग की टीम पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
भ्रष्ट अधिकारियों की खैर नहीं: भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों पर इन दिनों लगातार निगरानी विभाग के द्वारा कार्रवाई की जा रही है. ज्ञात हो कि बीते दिनों भी पटना के खुसरूपुर थाना में पदस्थापित दो दारोगा को ₹50000 रिश्वत लेते हुए शास्त्री नगर थाना अंतर्गत एलएनजेपी अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया था. निगरानी विभाग के द्वारा कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेजा गया था.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई: पीड़ित का गलत जमीन रजिस्ट्री हो गया था, जिसका सुपरविजन रिपोर्ट इनके पक्ष में करने के लिए दारोगा रौशन कुमार के द्वारा 75 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी. विजिलेंस विभाग ने जानकारी दी है कि गुप्त सूचना मिली थी कि दारोगा ने 75000 नजराना के तौर पर किसी पीड़ित से मांग की है. इसकी भनक निगरानी विभाग की टीम को मिली और रंगे हाथ उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी: पूरे मामले में पूछे जाने पर निगरानी के डीएसपी सत्येंद्र राम ने कहा कि मेरे नेतृत्व में टीम बनाई गई थी, जिस टीम को यह कामयाबी मिली है. पकड़े गए दारोगा का जांच पड़ताल कर कल न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.
"रोशन सिंह छपरा के अवतार नगर के रहने वाले हैं और जमीन के मामले में उन्होंने एक वादी को अपनी परीक्षा की ड्यूटी के दौरान करजा थाना क्षेत्र के एक हाई स्कूल के पास घूस लेने के लिए बुलाया था. 1 लाख घूस की मांग की थी. 75 हजार की रिश्वत लेते दारोगा को गिरफ्तार किया गया है."- सत्येंद्र राम, डीएसपी,निगरानी विभाग, पटना
ये भी पढ़ें
पटना में दो दारोगा गिरफ्तार, विजिलेंस ने 50 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ दबोचा
घूस लेते असिस्टेंट डायरेक्टर सहयोगी संग 'रंगे हाथ' गिरफ्तार, वेतन जारी करने के लिए मांगी थी रिश्वत
'जूते से पीटेंगे घूसखोर अधिकारियों को', MLC बंशीधर ब्रजवासी का 'अमर्यादित' बयान
बिहार में बीडीओ गिरफ्तार, निगरानी विभाग ने रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा