आखिरकार आदमखोर बाघ का The End, जानें भारत के इन नरभक्षी टाइगर्स की कहानी.. शिकारी भी खाते खौफ - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पिछले एक महीने से बिहार के बगहा में आदमखोर बाघ (Maneater Tiger In Bagaha) के आतंक का अंत (Tiger Killed in Bagaha) हो गया है. वन विभाग के कर्मियों ने नरभक्षी बाघ को मार गिराया है. गन्ने के खेत में घिर चुके बाघ को वनकर्मियों ने 4 गोलियां मारी. चार गोली लगने के बाद बाघ वहीं गन्ने के खेत ढेर हो गया. पिछले तीन दिन से लगातार इंसानों को अपना शिकार बना रहा था. पिछले चार दिनों ने बाघ ने चार लोगों को अपना शिकार बनाया था. इस तरह बाघ ने पिछले एक महीने में 9 लोगों को मार डाला था. जानिए भारत में कहां कहां बाघों ने लोगों की सांसे छीन ली और कैसे उनको कंट्रोल में किया गया या मार गिराया गया.