Bihar Politics: माले विधायक अजीत कुशवाहा का BJP पर हमला.. 'ये बिहार की मिट्टी है, यहां किसी की दाल नहीं गलेगी' - लोकसभा चुनाव 2024

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jul 6, 2023, 8:08 PM IST

बक्सर: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. प्रदेश में नेताओं के बीच जुबानी जंग बढ़ती जा रही है. महाराष्ट्र प्रकरण हो या फिर नौकरी के बदले जमीन का मामला हो, पक्ष-विपक्ष आमने सामने है. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी घटक दलों द्वारा अपनी राजनीतिक जमीन तैयार करनी शुरू कर दी गई है. ताकि अपनी दावेदारी को ज्यादा से ज्यादा मजबूत की जा सके. वहीं महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक उथल-पुथल पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से माले के विधायक अजीत कुशवाहा ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. माले विधायक ने सीधे तौर पर कहा कि बीजेपी चाहे जितने भी राज्यों में जोड़-तोड़ और खरीद-फरोख्त करे, डरा-धमका कर अपनी राजनीतिक उल्लू सीधा कर ले, मगर ये बिहार की धरती है. यहां पर उनकी कोई भी दाल गलने वाली नहीं है, क्योंकि ये बिहार की धरती है. यहां पर तो वो जब सरकार के साथ थे तो उनको ही तोड़कर बाहर कर दिया गया है. बिहार क्रांतिकारियों और शहीदों की धरती है. यहां के लोग बड़े से बड़े आंदोलनों में भाग लेकर उसके अंजाम तक पहुंचाया है और यहां पर सबलोग मजबूती से डटे हुए हैं. यहां पर कोई भी डरने वाला नहीं है. पढ़ें पूरी खबर..

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.