Bihar Diwas 2023: मैथिली ठाकुर ने अपनी सुरीली आवाज का बिखेरा जलवा, जिसने भी सुना बोल उठा- भई वाह - Singer Maithili Thakur
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18066733-thumbnail-16x9-maithili-new.jpg)
पटना: बिहार दिवस को लेकर पटना के गांधी मैदान में तीन दिवसीय आयोजन चल रहा है. इस आयोजन के दूसरे दिन गुरुवार को बिहार की शान और देश दुनिया में अपने संगीत से बिहार का मान बढ़ाने वाली मैथिली ठाकुर का कार्यक्रम गांधी मैदान के मुख्य मंच पर होना है. ऐसे में कार्यक्रम से पहले मैथिली ठाकुर ने ईटीवी भारत से बातचीत की है. उन्होंने बिहारवासियों और बिहार को चाहने वाले लोगों को बिहार दिवस की बधाई दी है. बिहार सरकार की ओर से गुरुवार को मैथिलि ठाकुर को पर्यटन विभाग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है जिस पर मैथिली ठाकुर ने खुशी प्रकट की है और कहा है कि यह उनके लिए गौरव की बात है. मैथिली ठाकुर ने कहा कि आज बहुत सारी अच्छी चीजें एक साथ हो रही हैं. एक तो बिहार दिवस है जिसकी काफी खुशी है और दूसरा आज घोषणा हुई है कि मुझे पर्यटन विभाग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. आज बिहार को लेकर पुरानी वाली बात नहीं रही और हर जगह बिहारियों को सम्मान मिलता है. आज बिहारी होना गौरव की बात है. मुझे बिहारी होने की वजह से सम्मान मिला है. बिहार में बहुत कुछ है, ज्ञान की भूमि है. मुझे काफी बुरा लगता है जब कोई बिहार की पहचान को धूमिल करने की कोशिश करता है और बिहार की छवि खराब करने की कोशिश करता है. मैथिली ठाकुर ने इस दौरान अपना बहुत ही लोकप्रिय गाना 'आज मिथिला नगरिया निहाल सखियां' सुनाया.