Chaiti Chhath 2023: नहाय खाय से छठ पर्व की शुरूआत, कल खरना से होगा 36 घंटे का निर्जला व्रत - पटना में चैती छठ
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार में लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ आज शुरू हो गया है. चैती छठ की शुरूआत नहाय खाय से हुई है. सभी छठवर्ति सुबह से ही स्नान ध्यान कर पूजा अर्चना करते हुए अपने घरों में कद्दू, चावल, चने की दाल का प्रसाद बना रही हैं. कल खरना के बाद 36 घंटे तक यह निर्जला व्रत चलेगा. छठ पूजा में संतान के स्वास्थ्य, सफलता और दीर्घायु होने की मन्नत मांग रही हैं छठवर्ती. आज नहाए खाए के दिन सभी छठ वर्ती अपने घरों की सफाई करती हैं. इसे लेकर आज सुबह से ही पटना के गंगा घाटों पर छठ व्रती छठ पूजा का शुद्धि संकल्प लेते हुए स्नान कर रही हैं. गंगा स्नान के बाद घरों में कद्दू भात का प्रसाद लेकर भगवान भास्कर के चार दिवसीय महापर्व का संकल्प लेंगी उसके बाद खाना और निर्जला व्रत की शुरुआत हो जाएगी. इसके अगले दिन शाम को खरना किया जाएगा.