Masaurhi News: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर खादी ग्रामोद्योग ने चलाया उद्यमिता जागरूकता अभियान, कई लोग हुए शामिल
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 25, 2023, 8:29 AM IST
पटना: केंद्र एवं राज्य सरकार बेरोजगारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसके लिए खादी ग्रामोद्योग आयोग ने कई योजनाएं बनाई है, इससे जुड़कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं. साथ ही साथ बेरोजगारों को रोजगार भी मुहैया करा रहे हैं. मसौढ़ी में एकदिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गांव से आए हुए महिलाओं को पुरुषों को खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा चला रहे कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और जागरूक किया गया. लोगों को योजनाओं एवं रोजगारों से आत्मनिर्भर बनाने के लिए खादी ग्रामीणद्योग की तरफ से उठाए जा रहे कदम के संबंध में जानकारी दी गई. लोगों को बताया गया कि इसका मूल उद्देश्य है देश के दूरदराज गांव के लोगों को रोजगार मुहैया करना, इससे हम स्वयं सेवी संस्थाओं की मदद से लोगों को रोजगार से जोड़ते हैं. विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को तकनीकी प्रशिक्षण, वित्तीय सुविधा, विपणन सुविधा उपलब्ध कराते हैं. इस वित्तीय वर्ष में कुम्हारी सशक्तिकरण, हनी मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत मत्स्य पालन, पोल्ट्री फार्म जैसी योजनाएं भी चलाई जा रही हैं. जिससे जुड़कर कई लोग आत्मनिर्भर और स्वरोजगार की ओर उन्मुख हो रहे हैं. मसौढ़ी में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सरपंच मुन्ना चंद्रवंशी, जिला परिषद सदस्य उपेंद्र बिंद, विजय चंद्रवंशी, कार्यक्रम के प्रशिक्षक के तौर पर प्रवीण कुमार और सविता कुमारी शामिल रहे. महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए खादी ग्रामोद्योग द्वारा विभिन्न जगहों पर उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. देखें वीडियो..