मशहूर कव्वाल निजामी बंधुओं का इश्क सूफियाना ने जमाई महफिल तो नूरान सिस्टर्स ने खूब बटोरी तालियां
🎬 Watch Now: Feature Video
नालंदा में राजगीर महोत्सव के दूसरे दिन (Second day Of Rajgir Mahotsav) कव्वाल निजामी ब्रदर्स और नूरान सिस्टर्स ने मिलकर कई प्रस्तुति दी है. यहां महोत्सव के दूसरे दिन स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. इस महोत्सव में बच्चों ने कई लोक नृत्य, क्विज, वाद-विवाद, एकल शास्त्रीय नृत्य के अलावा कई अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया और साथ ही जरासंध अखाड़े से सद्भावना मार्च भी निकाला गया. नालंदा में राजगीर सद्भावना मार्च सोन भंडार होते हुए मनियार मठ, रोपवे मोड़ होते हुए भगवान बुद्ध के प्रिय स्थल गृद्ध कुट पर्वत पर जाकर समाप्त हुई. जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं शाम ढ़लते ही महुआ टीवी पर आने वाले शो सुर संग्राम के पहले सीजन के विजेता रहे भोजपुरी गायक अभिनेता आलोक कुमार ने एक से बढ़कर एक बॉलीवुड और भोजपुरी गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों से खूब तालियां बटोरी. जिसके बाद पार्श्वगायक संजीव पांडे, राजा रेड्डी ग्रुप की अंजलि चंद्रन ने नृत्य की प्रस्तुति दी. उसके साथ ही देर शाम इश्क सूफियाना के फेमस सूफी सिंगर जोड़ी नूरान सिस्टर्स और भारत के सबसे मशहूर कव्वाल निजामी बंधुओं ने कव्वाली की प्रस्तुति दी. इस तरीके से इस सर्दी से भरे शाम को कव्वाली ने गरमाहट दी और दर्शकों को कुर्सियों से चिपके रहने पर मजबूर कर दिया. राजगीर एसडीओ अनीता सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर मार्च को रवाना किया. देखें वीडियो...