ETV Bharat / international

हमास ने इजराइल के आठ और बंधकों को छोड़ा, 110 फिलस्तीनी कैदियों की रिहाई पर नेतन्याहू की रोक - HAMAS FREES EIGHT HOSTAGES

हमास ने इजराइल के आठ और बंधकों को छोड़ दिया. वहीं अराजक स्थिति होने से इजराइल ने 110 फिलस्तीनी कैदियों की रिहाई रोक दी है.

Hamas releases eight more Israeli hostages
हमास ने इजराइल के आठ और बंधकों को छोड़ा (AP)
author img

By IANS

Published : Jan 30, 2025, 9:13 PM IST

खान यूनिस (गाजा पट्टी) : गाजा पट्टी में संघर्ष-विराम समझौते के तहत चरमपंथी समूह हमास ने गुरुवार को इजराइल के आठ और बंधकों को छोड़ दिया. हालांकि, इजराइल ने गाजा पट्टी में बंधकों को रेड क्रॉस के हवाले किए जाने के दौरान दिखे अराजक दृश्यों को लेकर कड़ा विरोध जताते हुए 110 फिलस्तीनी कैदियों की रिहाई पर फिलहाल रोक लगा दी है.इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि हमास जब तक बंधकों की “सुरक्षित रिहाई” का आश्वासन नहीं देता, तब तक फिलस्तीनी कैदियों को आजाद नहीं किया जाएगा.

हमास ने गुरुवार सुबह इजराइल की महिला सैनिक अगम बर्जर (20) को उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर में भीड़ के सामने परेड कराने के बाद रेड क्रॉस को सौंप दिया. इजराइल सरकार ने बाद में पुष्टि की कि बर्जर उसके बलों के पास पहुंच गई हैं. बर्जर इजराइल की उन पांच महिला सैनिकों में शामिल थीं, जिन्हें हमास ने इजराइल में सात अक्टूबर 2023 को किए गए भीषण हमले के दौरान अगवा कर लिया था. चरमपंथी समूह ने चार अन्य महिला सैनिकों को शनिवार को रिहा कर दिया था.

बर्जर के बाद हमास ने गुरुवार दोपहर सात अन्य बंधकों को रेड क्रॉस के हवाले कर दिया, जिनमें दो इजराइली और पांच थाई नागरिक शामिल थे. इजराइली सेना ने बाद में पुष्टि की कि रेड क्रॉस ने सातों बंधकों को गाजा पट्टी में उसके बलों को सौंप दिया है.

हालांकि, दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में मारे गए हमास नेता याह्या सिनवार के नष्ट हुए घर के सामने इन सात बंधकों को रेड क्रॉस के हवाले किए जाने के दौरान बेहद अराजक दृश्य देखने को मिला. मौके पर हजारों की संख्या में जुटे फलस्तीनियों ने बंधकों को घेर लिया और उनके खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए. इस दौरान, रेड क्रॉस के वाहनों को पीछे की तरफ जाना पड़ा. हालांकि, हथियारबंद हमास चरमपंथियों ने सातों बंधकों को सुरक्षित रूप से रेड क्रॉस के हवाले कर दिया, जिसने उन्हें गाजा पट्टी में इजराइली बलों के पास पहुंचा दिया.

नेतन्याहू ने बंधकों की रिहाई के दौरान दिखे “चौंकाने वाले” दृश्यों की आलोचना की और अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थों से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं. इजराइली सेना ने बताया कि हमास ने बृहस्पतिवार को जिन आठ बंधकों को छोड़ा, उनमें बर्जर के अलावा 29 वर्षीय इजराइल महिला अर्बल यहूद, 80 वर्षीय इजराइली बुजुर्ग गादी मोसेस और पांच थाई नागरिक शामिल हैं, जिनकी पहचान वाचारा श्रीओउन (33), पोंगसाक तन्ना (36), साथियान सुवांकम (35), बन्नावत सीथाओ (27) और सुरसाक लमनाउ (32) के रूप में की गई है.

सात अक्टूबर 2023 को हमास ने इन थाई नागरिकों को उस वक्त बंधक बना लिया था, जब ये दक्षिणी इजराइल में एक परियोजना स्थल पर काम कर रहे थे. इजराइल ने कहा कि आठ थाई नागरिक अब भी हमास के कब्जे में हैं, जिनमें से दो के बारे में माना जा रहा है कि उनकी मौत हो चुकी है. इजराइली सेना ने शाम को पुष्टि की कि रिहा किए गए आठों बंधकों को इजराइल लाया जा चुका है. उसने बर्जर का एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें वह अपने माता-पिता के गले लगते नजर आ रही हैं. इस दौरान, उसकी और उसके माता-पिता की आंखों से खुशी के आंसू छलकते भी देखे जा सकते हैं.

इजराइल ने बताया कि यहूद को पिछले शनिवार को ही रिहा किया जाना था, लेकिन हमास ने ऐसा नहीं किया, जिस कारण उत्तरी गाजा को जाने वाली सड़कों को खोलने की योजना टाल दी गई और विस्थापित फलस्तीनियों की घर वापसी नहीं शुरू हो सकी. इजराइल ने बताया कि बाद में अमेरिका, मिस्र और कतर सहित अन्य मध्यस्थ देशों ने दखल दिया और यहूद को बृहस्पतिवार को रिहा करने पर सहमति बनी.

संघर्ष-विराम समझौते के तहत शनिवार को तीन और इजराइली बंधकों और दर्जनों फलस्तीनी कैदियों को छोड़े जाने की योजना है. हालांकि, गुरुवार को बंधकों को छोड़े जाने के दौरान दिखे अराजक दृश्यों के बाद इजराइल ने फलस्तीनी कैदियों की रिहाई रोकने का फैसला किया है. इजराइल को गुरुवार को आठ बंधकों के बदले 110 फलस्तीनी कैदियों को छोड़ना था. इनमें इजराइलियों पर घातक हमलों के जुर्म में उम्रकैद की सजा काट रहे 30 कैदी शामिल हैं.

गाजा पट्टी में इजराइल और हमास के बीच 19 जनवरी से प्रभावी संघर्ष-विराम से क्षेत्र में लड़ाई थमने के साथ ही मदद सामग्री की आपूर्ति बढ़ गई है. संघर्ष-विराम समझौते के शुरुआती छह हफ्तों में लगभग 2,000 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले कुल 33 इजराइली बंधकों को छोड़ा जाना है. इजराइल ने कहा है कि उसे हमास की ओर से सूचना मिली है कि आठ इजराइली बंधक या तो सात अक्टूबर 2023 के हमले में मारे गए थे या फिर उनकी हमास के कब्जे में मौत हो गई.

ये भी पढ़ें - गाजा से लेकर अलेप्पो तक, युद्ध में तबाह हुए ये शहर

खान यूनिस (गाजा पट्टी) : गाजा पट्टी में संघर्ष-विराम समझौते के तहत चरमपंथी समूह हमास ने गुरुवार को इजराइल के आठ और बंधकों को छोड़ दिया. हालांकि, इजराइल ने गाजा पट्टी में बंधकों को रेड क्रॉस के हवाले किए जाने के दौरान दिखे अराजक दृश्यों को लेकर कड़ा विरोध जताते हुए 110 फिलस्तीनी कैदियों की रिहाई पर फिलहाल रोक लगा दी है.इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि हमास जब तक बंधकों की “सुरक्षित रिहाई” का आश्वासन नहीं देता, तब तक फिलस्तीनी कैदियों को आजाद नहीं किया जाएगा.

हमास ने गुरुवार सुबह इजराइल की महिला सैनिक अगम बर्जर (20) को उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर में भीड़ के सामने परेड कराने के बाद रेड क्रॉस को सौंप दिया. इजराइल सरकार ने बाद में पुष्टि की कि बर्जर उसके बलों के पास पहुंच गई हैं. बर्जर इजराइल की उन पांच महिला सैनिकों में शामिल थीं, जिन्हें हमास ने इजराइल में सात अक्टूबर 2023 को किए गए भीषण हमले के दौरान अगवा कर लिया था. चरमपंथी समूह ने चार अन्य महिला सैनिकों को शनिवार को रिहा कर दिया था.

बर्जर के बाद हमास ने गुरुवार दोपहर सात अन्य बंधकों को रेड क्रॉस के हवाले कर दिया, जिनमें दो इजराइली और पांच थाई नागरिक शामिल थे. इजराइली सेना ने बाद में पुष्टि की कि रेड क्रॉस ने सातों बंधकों को गाजा पट्टी में उसके बलों को सौंप दिया है.

हालांकि, दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में मारे गए हमास नेता याह्या सिनवार के नष्ट हुए घर के सामने इन सात बंधकों को रेड क्रॉस के हवाले किए जाने के दौरान बेहद अराजक दृश्य देखने को मिला. मौके पर हजारों की संख्या में जुटे फलस्तीनियों ने बंधकों को घेर लिया और उनके खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए. इस दौरान, रेड क्रॉस के वाहनों को पीछे की तरफ जाना पड़ा. हालांकि, हथियारबंद हमास चरमपंथियों ने सातों बंधकों को सुरक्षित रूप से रेड क्रॉस के हवाले कर दिया, जिसने उन्हें गाजा पट्टी में इजराइली बलों के पास पहुंचा दिया.

नेतन्याहू ने बंधकों की रिहाई के दौरान दिखे “चौंकाने वाले” दृश्यों की आलोचना की और अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थों से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं. इजराइली सेना ने बताया कि हमास ने बृहस्पतिवार को जिन आठ बंधकों को छोड़ा, उनमें बर्जर के अलावा 29 वर्षीय इजराइल महिला अर्बल यहूद, 80 वर्षीय इजराइली बुजुर्ग गादी मोसेस और पांच थाई नागरिक शामिल हैं, जिनकी पहचान वाचारा श्रीओउन (33), पोंगसाक तन्ना (36), साथियान सुवांकम (35), बन्नावत सीथाओ (27) और सुरसाक लमनाउ (32) के रूप में की गई है.

सात अक्टूबर 2023 को हमास ने इन थाई नागरिकों को उस वक्त बंधक बना लिया था, जब ये दक्षिणी इजराइल में एक परियोजना स्थल पर काम कर रहे थे. इजराइल ने कहा कि आठ थाई नागरिक अब भी हमास के कब्जे में हैं, जिनमें से दो के बारे में माना जा रहा है कि उनकी मौत हो चुकी है. इजराइली सेना ने शाम को पुष्टि की कि रिहा किए गए आठों बंधकों को इजराइल लाया जा चुका है. उसने बर्जर का एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें वह अपने माता-पिता के गले लगते नजर आ रही हैं. इस दौरान, उसकी और उसके माता-पिता की आंखों से खुशी के आंसू छलकते भी देखे जा सकते हैं.

इजराइल ने बताया कि यहूद को पिछले शनिवार को ही रिहा किया जाना था, लेकिन हमास ने ऐसा नहीं किया, जिस कारण उत्तरी गाजा को जाने वाली सड़कों को खोलने की योजना टाल दी गई और विस्थापित फलस्तीनियों की घर वापसी नहीं शुरू हो सकी. इजराइल ने बताया कि बाद में अमेरिका, मिस्र और कतर सहित अन्य मध्यस्थ देशों ने दखल दिया और यहूद को बृहस्पतिवार को रिहा करने पर सहमति बनी.

संघर्ष-विराम समझौते के तहत शनिवार को तीन और इजराइली बंधकों और दर्जनों फलस्तीनी कैदियों को छोड़े जाने की योजना है. हालांकि, गुरुवार को बंधकों को छोड़े जाने के दौरान दिखे अराजक दृश्यों के बाद इजराइल ने फलस्तीनी कैदियों की रिहाई रोकने का फैसला किया है. इजराइल को गुरुवार को आठ बंधकों के बदले 110 फलस्तीनी कैदियों को छोड़ना था. इनमें इजराइलियों पर घातक हमलों के जुर्म में उम्रकैद की सजा काट रहे 30 कैदी शामिल हैं.

गाजा पट्टी में इजराइल और हमास के बीच 19 जनवरी से प्रभावी संघर्ष-विराम से क्षेत्र में लड़ाई थमने के साथ ही मदद सामग्री की आपूर्ति बढ़ गई है. संघर्ष-विराम समझौते के शुरुआती छह हफ्तों में लगभग 2,000 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले कुल 33 इजराइली बंधकों को छोड़ा जाना है. इजराइल ने कहा है कि उसे हमास की ओर से सूचना मिली है कि आठ इजराइली बंधक या तो सात अक्टूबर 2023 के हमले में मारे गए थे या फिर उनकी हमास के कब्जे में मौत हो गई.

ये भी पढ़ें - गाजा से लेकर अलेप्पो तक, युद्ध में तबाह हुए ये शहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.