Bihar Politics: 'श्रीकृष्ण सिंह की जन्मस्थली पर उन्हें याद करना जरूरी नहीं समझे अमित शाह', JDU का हमला - Union Home Minister Amit Shah

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Apr 2, 2023, 8:40 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिए गए भाषण पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU Leader Neeraj Kumar) ने निशाना साधा है. नीरज कुमार ने कहा नवादा में जहां सभा हो रही थी, वहां डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह की जन्म स्थली है लेकिन उन्हें याद करना भी उन्होंने जरूरी नहीं समझा. उन्होंने आग कहा कि बिहार में निर्वाचित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं, लेकिन संवैधानिक व्यवस्था को दरकिनार कर राज्यपाल से केंद्रीय गृह मंत्री बात करते हैं. नीतीश कुमार पिछड़ा समाज से आते हैं, इसलिए उनका अपमान कर रहे हैं. बिहार की 13 करोड़ जनता इस अपमान का बदला लेगी. बंगाल में भी मुख्यमंत्री से नहीं बात करते हैं, वहां के राज्यपाल से बात करते हैं. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री रजौली में परमाणु बिजलीघर को लेकर जो बयान दिया, वह पूरी तरह से गलत है. पहले भी उन्होंने पूर्णिया में एयरपोर्ट शुरू होने की बात कही थी, लेकिन आज तक टिकट नहीं दिला पाए. अमित शाह के जंगल राज और नीतीश कुमार की फिर से एनडीए में वापसी नहीं होने वाले बयान पर जदयू नेता ने कहा कि 2015 में क्या हुआ था, उन्हें याद है ना. राजनीतिक एनडीए की बात कर रहे थे. बिहार में जंगलराज नहीं नीतीश राज है. जब तक नीतीश कुमार हैं, तब तक अलीगढ़ का ताला बीजेपी के लिए बिहार में लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.