Bihta Murder Case: ' बिहार में माफियाओं का जंगलराज बस चुका है.. इसे खत्म करे सरकार'- पप्पू - murder in Bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के पथलौटिया गांव में हुए बालू माफियाओं के फायरिंग में किसान रामविचार राय की हत्या हो गई थी. इसके बाद सोमवार की देर शाम मृतक परिवार से मिलने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पहुंचे. जहां उन्होंने मृतक के बच्चे और परिवार के लोगों से मुलाकात की और सरकार से परिवार को मुआवजा और सुरक्षा देने की मांग की. पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार से मांग किया कि बालू घाट पर जिस तरह से बालू माफियाओं का वर्चस्व कायम है, इसे समाप्त करें और एसटीएफ चौकी गांव तैनात किया जाए. ताकि इस तरह की घटना आगे ना हो. घटना पर पप्पू यादव ने यह भी कहा कि बिहार में माफियाओं का जंगलराज बस चुका है. इससे आम लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. इसलिए सरकार को कड़ा एक्शन लेना होगा. ताकि इस तरह के माफियाओं का खात्मा हो सके. नीतीश कुमार देश के बचाने में लगे हुए हैं यह अच्छी बात है लेकिन बिहार को भी बचाना उनका कर्तव्य है. इसलिए बिहार पर भी नीतीश कुमार को ध्यान देना चाहिए. जाप प्रमुख ने कहा कि बिहटा इलाके में पिछले कई साल से इस तरह की घटना होते आ रही है लेकिन सरकार और प्रशासन केवल करवाई नाम के लिए कर रही है. घटना से पूरे गांव में डर का माहौल बना हुआ है. देखें वीडियो..