दुनिया के इस इकलौता पश्चिममुखी सूर्य मंदिर का है खास महत्व - औरंगाबाद का देव सूरज मंदिर
🎬 Watch Now: Feature Video
लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरूआत हो चुकी है. जिले के देवी स्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर का अपना अलग ही महत्व है. इस मंदिर को दुनिया का इकलौता पश्चिममुखी सूर्य मंदिर होने का गौरव हासिल है. मंदिर के पंडित बताते हैं कि देव सूरज मंदिर अति प्राचीन है. इला के पुत्र राजा एल त्रेता युग के 12 लाख 16 हजार वर्ष बीत जाने के बाद इसका निर्माण आरंभ कराया था. भगवान सूर्य इस मंदिर में तीन रूप में स्थापित हैं. ब्रह्मा, विष्णु और महेश. देखे खास रिपोर्ट