Rohtas News: रोहतास में गुप्ता धाम महोत्सव का आयोजन, कलाकारों की प्रस्तुति से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध - गुप्ता धाम महोत्सव का आयोजन
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-17966862-thumbnail-4x3-rohtas.jpg)
रोहतास: बिहार के रोहतास में जिला प्रशासन के द्वारा गुप्ता धाम महोत्सव का आयोजन किया गया. इस आयोजन का उद्घाटन राज्य सरकार के पंचायत राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार सहित कई अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं कार्यक्रम का आगाज शिव स्तुति और गणेश वंदना से किया गया. इस मौके पर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे. दरअसल चेनारी के रामदुलारी गंगा उच्च विद्यालय के परिसर में इसका का आयोजन किया गया. एक दिवसीय इस महोत्सव में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ कई नामचीन कलाकारों ने भी अपने-अपने कला का प्रदर्शन किया. बता दें कि चेनारी इलाके में गुप्ता धाम शिवालय है जिसको केंद्रित कर यह महोत्सव का आयोजन किया जाता है, ताकि इसका सांस्कृतिक विकास हो सके. वहीं कार्यक्रम में गायिका ऐश्वर्या पंडित, सुष्मिता झा, गायक चंदन मिश्रा के अलावा अन्य कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी.