Vande Bharat के गया पहुंचने पर भव्य स्वागत, ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमे लोग, आप भी देखिए VIDEO - वंदे भारत ट्रेन
🎬 Watch Now: Feature Video
गया: रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस के गया रेलवे स्टेशन पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. बैंड बाजे के साथ लोग नाचते गाते नजर आए. रेल कर्मियों के साथ ही आम लोगों का उत्साह चरम पर दिखा. ढोल नगाड़ों की थाप पर लोग जमकर थिरकते नजर आए. वंदे भारत के स्वागत के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से रांची रेलवे स्टेशन से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई थी. ट्रेन के पटना पहुंचने पर भव्य स्वागत की तैयारी की गई है. कल वंदे भारत सुबह सात बजे पटना से रांची के लिए रवाना होने वाली है. यात्री अब 6 घंटे में पटना से रांची का सफर तय कर सकेंगे और इसकी खुशी साफ तौर पर लोगों के चेहरों पर देखने को मिली. रांची से लेकर पटना तक जहां जहां ट्रेन का ठहराव था, वहां-वहां उसका भव्य स्वागत किया गया. सप्ताह में वंदे भारत छह दिन दौड़ेगी जबकि मंगलवार को इसका परिचालन नहीं होगा.