Krishna Janmashtami 2023: मसौढ़ी में जन्माष्टमी के मौके पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा, भारी संख्या में लोग हुए शामिल - Janmashtami in Masaurhi
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 7, 2023, 2:42 PM IST
मसौढ़ी: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर पूरे देश भर में धूम है. पटना से सटे मसौढ़ी शहर में इस मौके पर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. बड़ी ठाकुरवाडी मंदिर से शोभायात्रा निकलकर मेन रोड चौराहा होते हुए पूरे शहर में घुमाया गया. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर पूरा मसौढ़ी राधाकृष्णयय हो चुका है. भव्य रूप से पूरे शहर में शोभायात्रा निकाला गया है. इस दौरान ठाकुर जी की पालकी और राधा कृष्ण को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़कों के किनारे खड़े रहे. शोभायात्रा में स्थानीय विधायक रेखा देवी समेत कई राजनीतिक हस्ती भी शामिल हुए. शोभायात्रा में ढोलक की थाप के बीच राधे-राधे श्याम मिला दे, श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बनाया गया. इस शोभायात्रा में काफी संख्या में भक्तों की भीड रही. श्रीकृष्ण की शोभायात्रा में नंद गोपाल सुदामा के साथ-साथ हजारों की संख्या में कृष्ण भक्त शामिल हुए. शोभा यात्रा में रथ पर भगवान श्री कृष्ण राधा के साथ विराजमान हैं. शोभायात्रा ठाकुरवादी मंदिर से मेन रोड होते हुए थाना रोड स्टेशन रोड कर्पूरी चौक अनुमंडल चौराहा का भ्रमण किया गया. हजारों की संख्या में कृष्ण भक्त उपस्थित रहे, वहीं शोभायात्रा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी रही. देखें वीडियो..