Purnea News: राज्यपाल ने पूर्णिया के प्रगतिशील किसान शशि भूषण से की मुलाकात, जैविक खेती पर जाहिर की प्रसन्नता - प्रगतिशील किसान शशि भूषण सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्णिया: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर पूर्णिया पहुंचे. इस दौरान वे पूर्णिया के रानीपतरा चांदी गांव स्थित जिले के प्रगतिशील किसान शशि भूषण सिंह के खेत पर पहुंचे. जहां उन्होंने किसान शशि भूषण द्वारा जैविक तरीके से की जा रही खेती का निरीक्षण किया और उनके खेत में लगे रंग बिरंगी गोभी के साथ ही अन्य हरी भरी सब्जियों को देखकर प्रसन्नता जाहिर की. साथ ही राज्यपाल ने चांदी पंचायत के स्थानीय किसानों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को रासायनिक खादों की निर्भरता खत्म करनी चाहिए और जैविक तरीके से खेती को बढ़ावा देना चाहिए. पूर्णिया के प्रगतिशील किसान बिहार के किसानों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं. सभी किसानों को इनसे जैविक खेती के गूढ़ सीखने चाहिए और इसी कृषि पद्धति से खेती करनी चाहिए, ताकि कम लागत में उचित मुनाफा मिल सके. वहीं किसान शशि भूषण सिंह भी राज्यपाल के आने से खासा उत्साहित दिखे. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए गौरव का क्षण है कि राज्यपाल का आगमन मेरे घर पर हुआ. खेती किसानी का फल है कि आज महामहिम यहां आए.