Navtari Puja 2023: नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री का हुआ आह्वान, मसौढ़ी के श्रीराम जानकी ठाकुरवाडी मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ - मसौढ़ी में नवरात्र
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 15, 2023, 3:21 PM IST
पटना: आज से देवी दुर्गा के 9 दिवसीय पर्व यानी नवरात्र की शुरुआत हो रही है. जिसमें सभी पारब्रह्म शक्ति की उपासना करके स्वयं को और अपने परिवार के भलाई की कामना करते हैं. इस मौके पर मंदिर के पंडित गोपाल पांडे ने कहा कि देवी भागवत के अनुसार दुर्गा ही ब्रह्मा, विष्णु और महेश के रूप में सृष्टि का सृजन पालन और संघार करती है. भगवान शिव के कहने पर रक्तबीज शुभ निशुंभ मधु कैटभ आदि दोनों का संघार करने के लिए देवी पार्वती ने असंख्य रूप धारण किया लेकिन देवी के प्रमुख नौ रूप मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी ,चंद्रघंटा, कूष्मांडा ,स्कंदमाता, कट या यानी कालरात्रि महागौरी सिद्ध रात्रि की पूजा अर्चना की जाती है. नवरात्रि की शुरुआत घट स्थापना के साथ प्रारंभ हो गई है. मसौढ़ी की विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है, इस बार सिद्धि संयोग बन रहा है क्योंकि मां का आगमन हाथी पर हो रहा है और कहा जाता कि यह शुभ संयोग है ऐसे में इस बार शारदीय नवरात्रि में कलश स्थापना के साथ ही हर कोई अपनी-अपने सुख समृद्धि की कामना को लेकर पूजा अर्चना कर रहे हैं. श्री राम जानकी ठाकुरवाडी मंदिर के मुख्य पुजारी ने कहा कि मां की आराधना के समय यदि कोई आपको कोई मंत्र नहीं आता हो तो केवल दुर्गा सप्तशती में दिए गए नवार्ण मंत्र " ऊं ऐ ही क्ली चामुंडाय विच्चे" से पूजा कर सकते हैं माता शक्ति का यह मंत्र अमोघ है , देवी मां की पूजा में दीप जलाकर घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है.