पटना में 'गंगा किनारे ग़ज़ल पुकारे' कार्यक्रम, मशहूर शायर की शायरी सुनने उमड़े लोग - मशहूर शायर कासिम खुर्शीद
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी पटना के यूथ हॉस्टल में 'गंगा किनारे गजल पुकारे' कार्यक्रम में देश के कई दिग्गज और मशहूर शायरों की मौजूदगी शनिवार की शाम रही. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और झारखंड के कई मशहूर शायरों को सुनने के लिए दूरदराज से लोग पटना के युद्ध हॉस्टल पहुंचे. अपने संबोधन में कासिम खुर्शीद ने इस अदभुत पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम आज समय की जरूरत बन चुका है. सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में गंगा की सांस्कृतिक साहित्यिक परंपरा का जिक्र करते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की.