Flood In Bihar: दानापुर दियारा में गंगा नदी में तेज कटाव जारी, गंगहारा और हेतनपुर के लोगों में डर का माहौल - बिहार में बाढ़
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: राजधानी पटना से सटे दानापुर गंगा नदी के जल स्तर में उतार-चढ़ाव के चलते दानापुर दियारा के हेतनपुर गंगहारा में एक बार फिर से तेज कटाव शुरू हो गया है. गंगा नदी में तेज कटाव को देखते हुए ग्रामीण में भय का माहौल है. जिसको लेकर बाढ़ सुरक्षा गंगा प्रमंडल दीघा के तरफ से युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि विभाग के अधिकारी कटाव को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं. कटाव को रोकने के लिए जियो बैग का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसमें गंगा बालू भरकर कटाव वाले जगह पर लगाया जा रहा है ताकि आगे कटाव ना हो पाए इस संबंध में कटाव वाले गांव का निरीक्षण करने पहुंचे बाढ़ सुन गंगा सुरक्षा विभाग के कार्यपालक अभियंता जमाल नसीर ने बताया कि कटाव को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. जिसको लेकर हमारी विशेषज्ञों की टीम कटाव वाले जगह पर कैंप किए हुए है. जहां-जहां कटाव हो रहा है, वहां युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. फिलहाल अभी दानापुर दियारा के हेतनपुर और गंगहरा गांव है, जो गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है. वहां कटाव हो रहा है. वहीं कटाव को रोकने के लिए कार्य किया जा रहा है. दानापुर दियारा वासी मनिंद्र कुमार ने बताया कि दानापुर के दियारा में कई गांव जो गंगा नदी किनारे बसे हैं, जहां गंगा नदी का कटाव तेजी से हो रहा है.