Fire In Bhagalpur: फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक - नवगछिया के तेतरी दुर्गा मंदिर
🎬 Watch Now: Feature Video
भागलपुर: बिहार के भागलपुर में फर्नीचर दुकान में आग लगी है. नवगछिया के तेतरी दुर्गा मंदिर के पास रोड किनारे बनी फर्नीचर की दुकान में भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आसपास की कई दुकानें इसकी चपेट में आ गईं. स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह 5 बजे के करीब आग लगी थी. आग पर काबू पाने के लिए 3 घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया. आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है. आग लगने के बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन कर सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग से लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आपको बता दें कि लगातार पुरवा हवा बनने के कारण मौसम शुष्क हो गया है और फर्नीचर की दुकान में सूखी लकड़ी होने और लकड़ी की भूसी होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया.