Patna News: पेट्रोल पंप पर अपराध की योजना बनाते 4 अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद - पेट्रोल पंप पर अपराध की योजना
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: राजधानी पटना के पालीगंज अनुमंडल के बिक्रम थाने के पेट्रोल पंप पर अपराध की योजना बनाते हुए चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक देसी कट्टा जिंदा कारतूस एवं अन्य सामान बरामद हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार बिक्रम थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव स्थित एक पेट्रोल पंप पर बिक्रम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली कि कुछ युवक इकट्ठा होकर अपराध की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद पालीगंज एएसपी के निर्देश पर टीम गठित कर पेट्रोल पंप पर छापेमारी की गई, जहां पुलिस ने मौके से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद हुए हैं. गिरफ्तार लोगों की पहचान मंटू कुमार, पिंटू कुमार, रंजीत कुमार और अजय कुमार के रूप में हुई है. जांच के क्रम में बात यह सामने आई कि गिरफ्तार मंटू कुमार पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिनबाजार थाना से मुखिया संजय वर्मा हत्याकांड में अभियुक्त था. हत्या के मामले में 19 महीने जेल से रहकर छूट कर आया बाहर आया था. फिलहाल पुलिस और गिरफ्तार अपराधियों की इतिहास खंगालने में जुटी हुई है.