मोतिहारी में धमाके के साथ उड़ा पावर ग्रिड, छाया धुएं का गुब्बार..अंधेरे में डूबा शहर, देखें VIDEO - Power supply disrupted in Motihari
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16606581-333-16606581-1665406917414.jpg)
पूर्वी चंपारण के मजुराहां पावर ग्रिड में तकनीकी खराबी के कारण अचानक आग (Fire broke out with explosion) लग गई. जिसके बाद तेज धमाके से पूरा इलाका दहल उठा. फिलहाल पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं मोके पर पहुंचें अधिकारी और कर्मी ने बहुत कोशिश के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि पावर ग्रिड में आग लगने से 50-50 एमबी के दो बड़े ट्रांसफार्मर और तीन छोटे ट्रांसफार्मर जल गए. साथ हीं ग्रिड के कई हेवी केबल भी जल गए. जिसके कारण पूरे मोतिहारी शहर की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. देखें वीडियो.