बोले विनित कुमार- महारानी बिहार की कहानी नहीं, बैकड्राप से कुछ सच्चाई लेकर रची गई कहानी - महारानी वेब सीरीज
🎬 Watch Now: Feature Video
लापतागंज, चिड़ियाघर सरीखे दर्जनों सीरियल व फिल्मों से काफी नाम कमा चुके अभिनेता विनित कुमार इन दिनों काफी चर्चा में हैं. वजह है वेब सीरीज 'महारानी'. इसमें अपने दमदार अभिनय से विनित ने लोगों का ध्यान खींचा है और 90 के दशक की राजनीति को दर्शाया है. 'महारानी' के साथ-साथ बिहार की राजनीति और उन्नति तक हर बारे में विनित कुमार से हमने खास बातचीत की. देखें वीडियो