नीतीश के गांव में Etv चौपाल: 'विकास फुल' बेरोज़गारी ने की 'बत्ती गुल'! - नीतीश कुमार का गांव
🎬 Watch Now: Feature Video
नालंदा: इस बार का विधानसभा चुनाव कई मायनों में खास रहने वाला है. पहला जहां संक्रमण के दौर में देशभर में पहली बार चुनाव हो रहे हैं. वहीं, दूसरा नीतीश कुमार लगातार अपने चौथे कार्यकाल के लिए जनता के बीच हैं. लेकिन हैरत की बात यह है कि जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 'विकास' के नाम पर प्रदेश भर की जनता से वोट मांग कर रहे हैं. वहीं, उनके अपने गांव कल्याण बीघा के ग्रामीणों ने ही शिक्षा, स्वस्थ्य और रोजगार के मुद्दे पर नीतीश से कई तीखे सवाल पूछे. देखिए ईटीवी भारत की खास पेशकश चुनावी चौपाल....