बिहार की यह लड़की गाती है जबरदस्त English गाना, सुनकर आप भी हो जाएंगे फैन - etv live news
🎬 Watch Now: Feature Video
ज्ञान की धरती बोधगया (Bodh Gaya) की रहने वाली 15 साल की शरीना अहमद (Sharina Ahmed) की चर्चा इन दिनों विदेशों में खूब हो रही है. शरीना अहमद इंग्लिश सिंगर (English Singer) की तरह हूबहू गाती हैं. उनकी इस गायकी को भारत से ज्यादा अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका सहित दर्जनों देशों में सुना जा रहा है. साउथ अफ्रीका की एक मैगजीन ने शरीना अहमद का पूरा प्रोफाइल पब्लिश किया है. देखें वीडियो.