सोनपुर मेले की मियां मिठाई की काफी मांग, अपनों के बीच बांटने का अद्भुत रिवाज.. जानिये खासियत - Miyan Sweets of Sonepur Mela
🎬 Watch Now: Feature Video
विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला (World Famous Sonepur Mela) में मियां मिठाई की जमकर खरीदारी हो रही है. कई राज्यों से लोग मेले में मियां मिठाई खरीदने आते हैं. यही नहीं इस मिठाई को अपनो में बांटने का अद्भुत रिवाज है. इसकी एक खास दर्जनों दुकानों की अलग मंडी सजती है. मिठाई का आकार और प्रकार चांद की तरह दिखने में होता है. यही कारण है कि यह मियां मिठाई के नाम से लोकप्रिय हो गई. दरअसल इसे हम मीठा पापड़ी कह सकते है. जिसका निर्माण मैदा बेसन दूध चीनी ड्राई फूड वगैरह से होता है. इसका रेट डेढ़ सौ से लेकर 400 तक है.