नवरात्र पर डांडिया नृत्य का आयोजन, गरबा की धुन पर थिरके लोग - dandiya dance in nawada
🎬 Watch Now: Feature Video
नवादा में नगर के प्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था सृजन आर्ट्स सह शकुंतला मेमोरियल म्यूजिक कॉलेज की ओर से शहर के मिलन होटल में भव्य जागरण और डांडिया का आयेजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत नव भक्ति नवरंग कार्यक्रम के अंतर्गत मां दुर्गी की पूजा और आरती के साथ हुई. नवरात्र के आगमन के साथ डांडिया और जागरण में लोग जमकर थिरके. इस अवसर पर संस्था के निदेशक विजय शंकर पाठक ने कलाकारों को संबोधित करते हुए बताया कि संस्था का उद्देश्य गीत संगीत के साथ साथ अपनी संस्कृति और धर्म का सरंक्षण करना है. यह तभी संभव होगा, जब हम और आप मिलकर संकल्प के साथ खुद अपने नौनिहालों को इसके बारे में बताएंगे.