Rajgir Malmas Mela: दूसरे शाही स्नान के लिए उमड़ी भीड़, ब्रह्मकुंड में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी - नालंदा न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
नालंदा: इन दिनों नालंदा जिले के राजगीर में मलमास मेला चल रहा है. जहां दूसरे शाही स्नान में ब्रह्मकुंड में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. अब तक 66 लाख लोग स्नान कर चुके हैं. जिला प्रशासन द्वारा साधु संतों की टोली और आम लोगों के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं. जिस कारण श्रद्धालुओं ने ब्रह्मकुण्ड और सप्तधारा कुंड के गर्म जल में आसानी से स्नान और पूजा-अर्चना कर परिवार के सुखमय जीवन की कामना की. इस मौके पर सिमरिया धाम के पीठाधीश्वर फलहारी बाबा ने बताया कि शाही स्नान या पर्व स्नान का बहुत बड़ा महत्व है. मलमास माह में राजगीर के ब्रह्मकुण्ड और अन्य गर्म कुंड में स्नान करने से पाप से मुक्ति मिल जाती है और लोग भाव सागर को पार करते हैं. मौके पर डीएम शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा स्वयं विधि व्यवस्था और अन्य सुविधाओं का जायजा लेते दिखे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, ऐसी व्यवस्था की गई है.