Mann ki Baat: 'मन की बात से मिलती है आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा', PM को सुनने के लिए महिलाओं में दिखा उत्साह
🎬 Watch Now: Feature Video
मसौढ़ी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के 100वें एपिसोड को लेकर बिहार में मेगा शो रहा. गांव से लेकर शहर तक विधानसभा स्तरीय बूथ लेवल तक काफी उत्साह देखने को मिला है. खासकर महिलाओं में काफी उत्साह दिखा. मसौढ़ी के रेवां में पंचायत सरकार भवन के पास सैकड़ों की संख्या में महिलाओं की भीड़ मन की बात सुनने के लिए जमा हुई. ग्रामीण इलाकों में खासकर मसौढ़ी और पुनपुन के गांव के इलाकों में काफी लोग उत्साहित दिखे. कई जगह पर वृहद कार्यक्रम देखा गया. महिलाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात में काफी कुछ सीखने को मिला है. काफी प्रेरणा मिली है और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की जो राह दिखाई है वह काफी अच्छी लगी है. कई जगह पर जन समस्याओं पर बात हुई है. बीजेपी बिहार के अनुसूचित जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष अजीत कुमार चौधरी प्रधानमंत्री के मन की बात का 100 वां एपिसोड को रिकॉर्ड बनाने को लेकर रेवां पंचायत भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जहां पर काफी संख्या में महिलाओं ने प्रधानमंत्री की बातें को सुनी, उसके बाद लोगों ने कहा कि इनकी बातों से प्रेरणा मिलती है महिलाओं को सशक्तिकरण और रोजगार का मौका मिला है.