पटना: बिहार में पैक्स चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण में 1608 पैक्सों के लिए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सुबह 7 बजे से शाम 4 बजकर 30 मिनट तक वोटिंग होगी. 26 नवंबर को पहले चरण, 27 को दूसरे, 29 को तीसरे, 1 दिसंबर को चौथे और 3 दिसंबर पांचवें चरण का मतदान होगा. पटना जिले में तीन चरणों में पैक्स चुनाव होगा.
मतदान को लेकर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था: वहीं, मतगणना की प्रक्रिया अगले दिन सुबह 8:00 बजे मतगणना समाप्ति तक चलेगी. मतदान और मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं. वहीं सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी. प्रत्येक तीन बूथ पर एक पीसीसीपी और प्रत्येक आठ बूथ पर आवश्यकतानुसार सेक्टर दण्डाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल तैनात किया गया है.
पटना में 223 पैक्सों में मतदान: पटना जिले के कुल 223 पैक्सों में प्रथम चरण का चुनाव 26 नवंबर और तृतीय चरण का चुनाव 29 नवंबर और पांचवें चरण का चुनाव 3 दिसंबर को संपन्न होगा. वहीं मतदान खत्म होने के अगले दिन से गिनती भी शुरू हो जाएगी. पहले चरण की काउंटिंग 27 नवंबर, तीसरे चरण की काउंटिंग 30 नवंबर और पांचवें चरण की काउंटिंग 4 दिसंबर को संपन्न किया जाएगा.
पटना में तीन चरण में वोटिंग: बता दें कि प्रथम चरण में दानापुर, दुल्हिनबाजार, पटना सदर, नौबतपुर, फुलवारीशरीफ, पुनपुन पालीगंज एवं मसौढ़ी कुल 8 प्रखंडों के 78 पैक्सों में निर्वाचन हो रहा है. जिसमें नामांकन के बाद 14 पैक्सों में निर्विरोध निर्वाचन और एक पैक्स में कोरम के अभाव में निर्वाचन स्थागित हो गया है. इस प्रकार कुल 63 पैक्सों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग प्रथम चरण में निर्धारित कुल 174 मतदान केन्द्रों पर करेंगें. प्रत्येक प्रखंड में एक मतगणना केन्द्र और एक वज्रगृह निर्धारित किया गया है.
तीसरे चरण में 6 प्रखंडों के 79 पैक्सों में चुनाव: तृतीय चरण में दनियावां, खुशरूपुर, फतुहां, धनरूआ, मनेर, बिहटा कुल 6 प्रखंडों के 79 पैक्सों में निर्वाचन हो रहा है. जिसमें नामांकन के बाद 7 पैक्सों में निर्विरोध निर्वाचन हो गया है. इस प्रकार कुल 72 पैक्सों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग तृतीय चरण में निर्धारित कुल 225 मतदान केन्द्रों पर करेंगे. प्रत्येक प्रखंड में एक मतगणना केन्द्र और एक वजगृह निर्धारित किया गया है.
5वें फेज में 66 पैक्सों में मतदान: पांचवें चरण में अथमलगोला, पंडारक, बाढ़, बख्तियारपुर मोकामा, बाढ़, बेलछी, विक्रम एवं घोसवरी कुल 8 प्रखंडों के 66 पैक्सों में निर्वाचन हो रहा है. जिसमें अभ्यर्थिता वापसी/प्रतीक आवंटन 26 नवंबर को निर्धारित है. इस प्रकार कुल 66 पैक्सों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग पांचवें चरण में निर्धारित कुल 155 मतदान केन्द्रों पर करेंगे. प्रत्येक प्रखंड में एक मतगणना केन्द्र और एक वज्रगृह निर्धारित किया गया है.
ये भी पढ़ें: थम गया पैक्स चुनाव का प्रचार, अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत.. 26 नवंबर को मतदान