ETV Bharat / state

घर में चोरी-छिपे घुस रहा था अजगर, 5 दोस्तों ने मिलकर किया ऐसा काम.. - PYTHON IN BAGAHA

बगहा में उस समय हड़कंप मच गया, जब खतरनाक अजगर घर में घुस रहा था. बच्चों ने देखते ही हल्ला करना शुरू कर दिया.

बगहा में रेस्क्यू किया गया अजगर
बगहा में रेस्क्यू किया गया अजगर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 26, 2024, 7:13 AM IST

बगहा: आए दिन बगहा में अजगर सहित कई तरह के सांपों का रेस्क्यू किया जाता रहा है. दरअसल, वीटीआर के जंगल से सांप सहित कई जंगली जानवर भोजन की तलाश में रिहायशी इलाकों में घुस जाते हैं. सोमवार को भी ऐसा ही हुआ. एक 9 फीट का खतरनाक अजगर घर में घुस रहा था. सांप पर बच्चों की नजर पड़ी तो मुंह से चीख निकल गयी. इतने में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी.

9 फीट का अजगर रेस्क्यू: मामला जिले के रामनगर के मिल बहुअरी गांव का है. गुल हसन नामक युवक के घर में करीब 9 फीट लम्बा विशालकाय अजगर मिला. घर के बाहर खेल रहे बच्चे अजगर सांप को देखते ही चीखने चिल्लाने लगे. आस पड़ोस में अफरा-तफरी मच गई. शोर गुल सुन कर ग्रामीण इकट्ठा हो गए, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई की अजगर को पकड़ सके.

बगहा में अजगर का रेस्क्यू (ETV Bharat)

पांच दोस्सों ने मिलकर पकड़ा: गांव में मौजूद पांच दोस्तों ने हिम्मत दिखाते हुए अजगर को पकड़ लिया. अजगर को पकड़ने वाले नोमान खान ने बताया कि जब अजगर घर में घुस रहा था तब बच्चों ने देख कर हल्ला करना शुरू कर दिया. लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद हम चार पांच दोस्तों ने कड़ी मशक्कत से अजगर को पकड़ कर रामनगर थाना को सौंप दिया.

"सांप निकला हुआ था. बच्चे देखकर शोर मचा रहे थे. हम पांच दोस्तों ने मिलकर सांप को पकड़ा और रामनगर थाना को सौंप दिया है." -नोमान खान, स्थानीय

वन विभाग के हलावे किया अजगर: रामनगर थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मिल बहुअरी गांव के युवकों ने एक विशालकाय अजगर पकड़ कर थाने के सुपुर्द किया है. इसके बाद हमलोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग के लोगों को अजगर सौंप दिया गया ताकि वे इसे ले जाकर सुरक्षित जंगल में छोड़ दें. वीटीआर के जंगल से जंगली जानवर आते रहते हैं. इसी बीच अजगर गांव में पहुंच गया था.

"गांव में एक अजगर सांप घुस गया था. ग्रामीणों के द्वारा सांप का रेस्क्यू किया गया है. रामनगर थाना को सूचना मिली थी. पुलिस टीम सांप को कब्जे में लेकर वन विभाग को सौंप दिया गया है. सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा." -ललन कुमार, थानाध्यक्ष, रामनगर

कितना खतरनाक होता है अजगर?: दरअसल, अजगर सांप में जहर नहीं होता है और ना ही वह काटता है. अजगर अपने जकड़न से किसी को मार सकता है या फिर उसे निगल सकता है. कम उम्र का अजगर छोटे-छोटे जीव को निगलता है. व्यस्क अजगर की लंबाई 20 से 30 फीट होती है. यह इंसान को भी निगल सकता है. हालांकि व्यस्क अजगर बहुत कम ही देखने को मिलते हैं.

यह भी पढ़ेंः 10 फीट लंबा अजगर, 20 किलो वजन, धान खेत में फुफकार सुनते ही किसानों के उड़े होश

बगहा: आए दिन बगहा में अजगर सहित कई तरह के सांपों का रेस्क्यू किया जाता रहा है. दरअसल, वीटीआर के जंगल से सांप सहित कई जंगली जानवर भोजन की तलाश में रिहायशी इलाकों में घुस जाते हैं. सोमवार को भी ऐसा ही हुआ. एक 9 फीट का खतरनाक अजगर घर में घुस रहा था. सांप पर बच्चों की नजर पड़ी तो मुंह से चीख निकल गयी. इतने में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी.

9 फीट का अजगर रेस्क्यू: मामला जिले के रामनगर के मिल बहुअरी गांव का है. गुल हसन नामक युवक के घर में करीब 9 फीट लम्बा विशालकाय अजगर मिला. घर के बाहर खेल रहे बच्चे अजगर सांप को देखते ही चीखने चिल्लाने लगे. आस पड़ोस में अफरा-तफरी मच गई. शोर गुल सुन कर ग्रामीण इकट्ठा हो गए, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई की अजगर को पकड़ सके.

बगहा में अजगर का रेस्क्यू (ETV Bharat)

पांच दोस्सों ने मिलकर पकड़ा: गांव में मौजूद पांच दोस्तों ने हिम्मत दिखाते हुए अजगर को पकड़ लिया. अजगर को पकड़ने वाले नोमान खान ने बताया कि जब अजगर घर में घुस रहा था तब बच्चों ने देख कर हल्ला करना शुरू कर दिया. लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद हम चार पांच दोस्तों ने कड़ी मशक्कत से अजगर को पकड़ कर रामनगर थाना को सौंप दिया.

"सांप निकला हुआ था. बच्चे देखकर शोर मचा रहे थे. हम पांच दोस्तों ने मिलकर सांप को पकड़ा और रामनगर थाना को सौंप दिया है." -नोमान खान, स्थानीय

वन विभाग के हलावे किया अजगर: रामनगर थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मिल बहुअरी गांव के युवकों ने एक विशालकाय अजगर पकड़ कर थाने के सुपुर्द किया है. इसके बाद हमलोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग के लोगों को अजगर सौंप दिया गया ताकि वे इसे ले जाकर सुरक्षित जंगल में छोड़ दें. वीटीआर के जंगल से जंगली जानवर आते रहते हैं. इसी बीच अजगर गांव में पहुंच गया था.

"गांव में एक अजगर सांप घुस गया था. ग्रामीणों के द्वारा सांप का रेस्क्यू किया गया है. रामनगर थाना को सूचना मिली थी. पुलिस टीम सांप को कब्जे में लेकर वन विभाग को सौंप दिया गया है. सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा." -ललन कुमार, थानाध्यक्ष, रामनगर

कितना खतरनाक होता है अजगर?: दरअसल, अजगर सांप में जहर नहीं होता है और ना ही वह काटता है. अजगर अपने जकड़न से किसी को मार सकता है या फिर उसे निगल सकता है. कम उम्र का अजगर छोटे-छोटे जीव को निगलता है. व्यस्क अजगर की लंबाई 20 से 30 फीट होती है. यह इंसान को भी निगल सकता है. हालांकि व्यस्क अजगर बहुत कम ही देखने को मिलते हैं.

यह भी पढ़ेंः 10 फीट लंबा अजगर, 20 किलो वजन, धान खेत में फुफकार सुनते ही किसानों के उड़े होश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.