First Monday of Sawan: बाबा गरीबनाथ धाम में जुटी कावरियों की भीड़, सावन की पहली सोमवारी को भक्तों ने किया जलाभिषेक - सावन 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर में सबसे बड़े शिवालय बाबा गरीबनाथ मंदिर में सावन के पहले सोमवार को हजारों कांवरियों ने जलाभिषेक शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन के द्वारा जलाभिषेक के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. वहीं हर साल की भांति इस साल भी विभिन्न सेवा दल के द्वारा कांवरियों की मदद की जा रही है. सावन माह के पहले सोमवार को विभिन्न जगहों से हजारों कांवरियों अपनी मुरादे लेकर बाबा गरीब नाथ दरबार पहुंचकर जलाभिषेक कर रहे हैं. भक्त वैशाली जिले के पहलेजा घाट से अपनी मुरादे को संजोकर शुद्धीकरण के साथ जल लेकर भारी संख्या में मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ दरबार पहुंचते है और बाबा से अपनी मुरादे कह कर जलाभिषेक करते हैं. ऐसी मान्यताएं हैं कि मुजफ्फरपुर में बाबा गरीब नाथ से दिल से जो मुराद मांगता है बाबा उसकी मनोकामना पूर्ण करते हैं. इस बार सोमवार को लगभग 2 महीने मलमास के कारण जलाभिषेक होगा. प्रशासन के तरफ से भी कई जिलों के पुलिस बल और पदाधिकारियों को तैनात किया गया है. हाजीपुर- मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के फकुली से होते हुए बाबा गरीब नाथ मंदिर तक कांवरियों को आने जाने के लिए जिला प्रशासन और विभिन्न संगठनों के द्वारा मेडिकल कैम्प सहित कई कैंप भी लगाए गए हैं.