Manipur violence: मणिपुर हिंसा के खिलाफ CPIM ने किया प्रदर्शन, मणिपुर के मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग

By

Published : Jul 24, 2023, 8:16 AM IST

thumbnail

पटना: मणिपुर हिंसा में कोकी महिलाओं के साथ हुई घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है. इसके खिलाफ सीपीआईएम ने राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के तारेगना स्टेशन पर घंटो विरोध प्रदर्शन किया. शहर में विरोध मार्च निकालते हुए मणिपुर के मुख्यमंत्री एन वीरेंद्र सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। है. सीपीआईएम जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी एवं लोकल सचिव सीपी मंडल ने कहा कि कांगपोकपी जिले में जब महिलाएं अपने परिवार के सदस्यों के साथ पास के इलाके में गांव को जलाने वाली भीड़ से बचने की कोशिश कर रही थी. इस घटना को अंजाम दिया गया, भीड़ ने महिलाओं के कपड़े उतार कर उन्हें नंगा घुमाया और उनका यौन उत्पीड़न किया. नग्न परेड करने पर मजबूर किया गया. इस नफरत की भीड़ ने बदले की कार्रवाई के तहत महिलाओं के साथ सभी को शर्मसार करने वाले हरक्त की है. जिसके खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. सीपीआईएम ने अपराधियों की तुरंत पहचान कर गिरफ्तारी की मांग करते हुए मणिपुर के मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से इस्तीफा की मांग की है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में नारीवादियों और वकीलों की एक टीम तत्काल मणिपुर जांच के लिए भेजने की मांग कर रहे हैं.
 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.