बोल बम.. बाबा धाम के लिए शिव भक्तों का काफिला रवाना, पूर्व MLA दंपती भी शामिल - Rohtas News
🎬 Watch Now: Feature Video
हिंदू सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार जोशी और डेहरी की पूर्व विधायक ज्योति रश्मि के नेतृत्व में डेहरी विधानसभा के हजारों शिवभक्त बाबा धाम के लिए रवाना हो गए. इस मौके पर कावरियों का जत्था नाचते-गाते कांवर लेकर डेहरी बाजार से निकला. इस दौरान महिलाओं की संख्या काफी देखी गई. प्रदीप कुमार जोशी और उनकी पत्नी पिछले कई वर्षों के सावन के महीने में डेहरी विधानसभा के लोगों को देवघर दर्शन कराने के लिए जाते हैं. साथ ही सभी भक्तों को उत्तम भोजन और ठहरने की व्यवस्था भी कराते हैं. इस मौके पर प्रदीप कुमार जोशी ने बताया कि पिछले कई सालों से बाबा के दर्शन के लिए लोगों को ले जाते हैं. जब वह विधायक नहीं थे तब भी और जब विधायक बने, उस समय भी और आज भी डेहरी विधानसभा के सभी भक्तों को देवघर दर्शन कराने ले जाते हैं.