Buxar News: कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का पुतला जलाया, कहा- 'अडाणी को बचा रहा केंद्र' - Congress workers burnt Effigy Of PM Narendra Modi
🎬 Watch Now: Feature Video
बक्सर: बिहार के बक्सर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. इसके साथ ही उन नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए. इसके साथ ही कहा कि देश के सबसे बड़े घोटालेबाज को केंद्र की सरकार बचा रही है. जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वीर कुंवर सिंह चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि देश के सबसे बड़े घोटालेबाज अडानी को बचाने के लिए पूरी केंद्र सरकार लगी हुई है. पीएम मोदी का पुतला दहन करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष के 16 दल लगातार यह मांग कर रही है कि अडाणी के घोटाले की जांच होनी चाहिए. उसके बाद भी केंद्र की सरकार अडानी को बचाने के लिए एड़ी चोटी की जोर लगाए है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को परेशान करने के लिए केंद्र सरकार अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल कर रही है.