Lakhisarai News: जय भारत सत्याग्रह के तहत कांग्रेस का घेराव प्रदर्शन, मोदी सरकार पर बोला हमला - Congress protests against Modi government
🎬 Watch Now: Feature Video
लखीसराय: 'जय भारत सत्याग्रह' के तहत कांग्रेस नेताओं ने लखीसराय जिला समाहरणालय में धरना दिया. धरने के माध्यम से कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी की. उनका कहना है कि राहुल पर बदले की भावना से मोदी सरकार कार्रवाई कर रही है. नेताओं ने कहा कि अदानी को बचाने के लिए विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है लेकिन हमलोग चुप बैठने वाले नहीं हैं. महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू और सुभाष चंद्र बोस समेत तमाम लोगों ने जनता के लिए आवाज उठाई है. वही काम आज राहुल गांधी कर रहे हैं. धरने पर बैठे कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमलेश कुमार अनिश ने बताया कि आज भारत में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. विपक्ष में 200 से अधिक सासंद लोगों को बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है. रकार ने हिदायत दी है अगर कोई इसकी बात करता है तो कार्रवाई निश्चित है.