आखिर दिल्ली की सड़कों पर क्यों बूट पॉलिश करते दिखे बक्सर के कांग्रेस MLA मुन्ना तिवारी? देखें वीडियो - Munna Tiwari protested by polishing boot in Delhi
🎬 Watch Now: Feature Video
महंगाई के खिलाफ बक्सर से कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी (Congress MLA Munna Tiwari) ने दिल्ली में बूट पॉलिश कर विरोध जताया. दरअसल रविवार को रामलीला मैदान में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा, सभी लोग प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच मुन्ना तिवारी बूट पॉलिश करने लगे. उनको ऐसा करते देख कार्यकर्ताओं में भी जोश भर गया.