VIDEO: एक शाम रफी के नाम.. कलाकारों ने बिखेरा सुरों का जादू, भूपेंद्र को दी श्रद्धांजलि - रोहतास में मोहम्मद रफी की याद में संगीत कार्यक्रम
🎬 Watch Now: Feature Video
रोहतास में मोहम्मद रफी की याद में संगीत कार्यक्रम (Concert in memory of Mohammed Rafi) का आयोजन किया गया. प्रसिद्ध संस्कृति संचेतना का प्रतिनिधि मंच सोन कला केंद्र की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में कलाकारों ने गीतों के माध्यम से दिवंगत पार्श्व गायक रफी साहब और भूपेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी. पूर्व विधायक सत्य नारायण यादव के संबोधन के बाद मोहम्मद रफी तु बहुत याद आया...गाना गाकर राजू सिन्हा ने सबको भाव विभोर कर दिया. वहीं, बड़ी दूर से आए हैं प्यार का तोहफा लाए हैं गाकर डॉ एसबी प्रसाद ने समा बांध दिया. इस दौरान प्रीति सिन्हा के आदमी मुसाफिर है, गाने पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं.