पटना में हजारों की संख्या में व्रतियों ने दिया उदयीमान सूर्य को अर्घ्य, भक्तिमय रहा छठ घाट का माहौल - चार दिवसीय छठ पूजा संपन्न
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः लोक आस्था के महापर्व छठ के सुबह वाले अर्घ्य के दौरान छठ घाटों (Chhath Puja Celebrated In Patna) पर मौजूद हजारों की संख्या में छठ व्रतियों ने उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया. इसके साथ ही 4 दिनों से चल रहा लोक आस्था का ये खास पर्व संपन्न हो गया. पटना के गंगा घाटों की अगर बात करें तो लोक आस्था के महापर्व की रौनक छठ घाटों पर देखते बन रही थी, सुबह में अर्ध्य को लेकर घाटों पर लोगों की भीड़ कुछ ज्यादा जुटी हुई थी. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से किए गए लाइटिंग और अन्य इंतजाम के कारण घाटों पर आने वाले छठ व्रतियों और उनके परिजनों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा. हालांकि कई घाटों पर दलदल की स्थिति उत्पन्न होने के कारण छठ व्रतियों को छठ घाटों से अर्ध्य देकर बाहर निकलने में खासी परेशानी हुई.